अयोध्या में रामनवमी के भव्य उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 6 अप्रैल से रोज रामलला का सूर्य तिलक होगा. करीब 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी. राम मंदिर के विस्तार का 90% काम पूरा हो चुका है. अयोध्या में श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. राम मंदिर से 12 किलोमीटर दूर डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है.