Pollution In Delhi: दिल्ली और उत्तर भारत के तमाम शहरों की हवा इस वक्त खराब है. प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है...अब तक किए गए सारे इंतजाम प्रदूषण के आगे बेमानी साबित हुए हैं. ऐसे में आज से दिल्ली में गैप-2 के नियम लागू हो गए हैं. ग्रैप का मतलब ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान है...गैप के चार चरण होते हैं. जिसमें से आज से दूसरा चरण लागू हो गया है. इसके तहत दिल्ली में तमाम पाबंदियां आज से लागू हो गई हैं. दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां इस वक्त AQI 300 के पार पहुंच गया है. जिसके बाद दिल्ली में ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू की गई हैं. दि्ल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के तमाम शहरों का यही हाल है.