scorecardresearch

Kawad Yatra में दिख रहे भक्ति के अलग-अलग रंग, कांवड़ियों की मदद के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती

सावन का महीना है और जगह-जगह बम लहरी सुनाई दे रही है. हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है और शिव भक्तों ने अपने आराध्या के नाम की कांवड़ उठा ली है. आलम ये है कि फिजा में शिव के जयकरों की गूंज है. इस बीच भक्ति के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं. एक युवा श्रवण कुमार की तरह अपनी माता को पालकी में बैठाकर यात्रा करवाता दिखा. श्रावण में होने वाली कांवड़ यात्रा बड़ी लंबी और भव्य है, तो तैयारियां भी पुख्ता. जगह-जगह पुलिसवालों को कांवड़ियों की मदद के लिए तैनात किया गया है. इस बार कांवड़ यात्रा में भगवा रंग के साथ केसरिया रंग भी छाया हुआ है. तिरंगा लेकर भी कई कांवड़िये यात्रा पर निकले हैं.

It is the month of Sawan and Kanwar Yatra has started in Haridwar. Meanwhile, different colors of devotion are also being seen. Watch the video to know more.