अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान बढ़ने लगा है. कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, अहमदाबाद,जयपुर और पटना में पारा 40 को पार कर रहा है. तापमान बढ़ने के साथ कई जगह लू ने भी दस्तक दे दी है. पिछले 14 सालों में ये दूसरी बार है, जब लू अप्रैल के शुरुआत में ही शुरू हो गई है. इससे पहले 2022 में भी 7 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री पहुंचा था. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. अगले दो दिन लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है..मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर और पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका जताई है.