scorecardresearch

Holi 2025 Celebrations: काशी से मथुरा तक छाई होली की रौनक, रंग और गुलाल के साथ जमकर झूमे श्रद्धालु

Holi 2025 Celebrations: होली सिर्फ रंगों का त्योहार भर नहीं है. ये भारत की धार्मिक-आध्यात्मिक संस्कृति का वो वसंत है जो मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. शुभ समाचार में सबसे पहले होली की परम्परा से जुड़ी 3 तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं जो पूरी दुनिया में खास पहचान रखती हैं. आज गोकुल में छड़ीमार होली खेली जा रही है तो वहीं काशी में मसान की होली का उत्सव मनाया जा रहा है. शुभ समाचार में देखिए खास रिपोर्ट.