scorecardresearch

Railway Speed Testing Track: पूरा होगा हाई स्पीड ट्रेन का सपना, 200 किमी से ज्यादा होगी ट्रेनों की रफ्तार.. देखिए कैसी है तैयारी?

राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों से आम आदमी का सफर सुहाना हुआ है. इंतजार बुलेट ट्रेन का है. लेकिन उससे पहले देश को हाईस्पीड ट्रेनों की सौगात देने की दिशा में काम चल रहा है. इसके लिए जयपुर में बकायदा पहला हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा है. ट्रैक पर ट्रेन की स्पीड को प्रभावित करने वाले ब्रिज नए मॉडल के होंगे. साथ ही कर्व की मुश्किलों को देखते हुए भी स्पीड की टेस्टिंग की जाएगी. इसका फायदा फौरी तौर पर जो ट्रेन चल रही हैं. उनकी स्पीड को और बढ़ाने से मिल सकता है.यानी शताब्दी, राजधानी और वंदेभारत की स्पीड में इजाफा किया जा सकेगा.क्या खास है इस टेस्टिंग ट्रैक में और इसके निर्माण से रेलवे रफ्तार के नए मुकाम कैसे हासिल करेगी.बता रहे हैं हमारे संवाददाता वरुण सिन्हा.

The first high-speed test track is being prepared in Jaipur. The bridges affecting the speed of the train on the track will be of a new model. Watch the video to know more.