भारत ने पहली बार इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन तैयार कर लिया है. ये कामयाबी कई लिहाज से बेहद बड़ी है. पूरी तरह देशी पायलट-रहित ड्रोन को भारतीय नौसेना को लिए बनाया गया है. परीक्षण के बाद युद्ध में पहली बार भारतीय नौसेना युद्धपोतों पर इसका इस्तेमाल करेगी. इसके बाद ये इंसानों को ले जाने के लिए इस्तेमाल होगा. नई दिल्ली में ‘स्वावलंबन’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इसका प्रदर्शन किया गया.
India has prepared a human-flying drone for the first time. This success is huge in many respects. The completely indigenous pilot-less drone has been made for the Indian Navy.