scorecardresearch

भारत ने BrahMos Supersonic Cruise Missile का किया सफल परीक्षण, जानें इससे क्यों कांपते हैं दुश्मन

भारत ने अंडमान और निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया. मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीक तरीके से निशाना बनाया. ब्रह्मोस को मिली इस नई ताकत ने देश के दुश्मनों को दहला दिया है. ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे ताकतवर, घातक और तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में कहा जाता है कि ये दुश्मन की नजर में नहीं आती. ब्रह्मोस मिसाइल हवा में ही मार्ग बदलने में सक्षम है. ब्रह्मोस मिसाइल अमेरिका की टॉमहॉक मिसाइल की तुलना में दोगुनी अधिक तेजी से वार करती है. देखें शुभ समाचार.

India successfully test-fired surface to surface supersonic cruise missile BrahMos in Andaman and Nicobar. BrahMos missile is the world's most powerful, lethal and fast supersonic cruise missile. Watch this show to know more about BrahMos missile.