दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. इस जीत ने पूरे देश को खुशी से झूमने का मौका दे दिया. जैसे ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी पूरा देश मानो सड़कों पर उतर आया, फिर इस जीत का जबरदस्त जश्न मनाया गया. गुजरात से लेकर इंदौर तक जमकर जश्न का दौर चला. गुजरात के वडोदरा में तो जश्न मनाने के लिए फैंस सड़कों पर उतर आए. इसी तरह सूरत में फैंस झूमते दिखे. पुणे में लोगों में जीत की उमंग देखने को मिली. जबकि इंदौर में आतिशबाजी कर लोगों ने जीत का महाजश्न मनाया.