scorecardresearch

भारत पहुंचा सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम, एस-400 की पंजाब में हुई तैनाती, जानें इसकी खासियत

S-400 Air Defence Missile System: भारत को आंख दिखाने वालों की अब खैर नहीं है. भारत को रूस से एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप मिल गई है. भारतीय वायुसेना ने इस एस-400 मिसाइल सिस्टम (s-400 missile system) के पहले स्क्वाड्रन को पंजाब सेक्टर में तैनात कर दिया है. पंजाब सेक्टर में तैनाती के बाद ये मिसाइल सिस्टम पाकिस्तान और चीन दोनों के हवाई खतरों से निपटने में सक्षम होगा. भारत और रूस के बीच एस-400 मिसाइल सिस्टम के लिए करीब 35000 करोड़ रुपए की डील हुई है. ये एयर डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर तक हवाई खतरों से निपटने में सक्षम है. देखें शुभ समाचार.

The Indian Air Force has started deploying the first squadron of the S-400 air defence missile system in the Punjab sector. India and Russia had made a deal worth Rs 35,000 crore for S-400 air defence system. Watch this video to know more about the story.