गुलमर्ग की वादियों में जमी बर्फ पर कल सेना के तीनों अंगों ने जोरदार अभ्यास किया. कश्मीर में चिनार कोर की ओर से कराये जा रहे इस एक्सरसाइज में सेना के तीनों अंगों के जवानों ने हिस्सा लिया ताकि ऐसे कठिन माहौल में एक साथ तालमेल बिठाकर, योजनाबद्ध तरीके से किसी कार्रवाई को अंजाम देने में कोई दिक्कत न हो. और मिशन को पूरा करने के लिए संसाधनों का समुचित इस्तेमाल हो सके. 9 हजार फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान वाले मुश्किल हालात में इस खास एक्सरसाइज का मकसद बर्फीले माहौल में भारतीय सेना की क्षमताओं को परखना था. देखें शुभ समाचार.
Indian Army's Chinar Corps conducted training and exercise in higher altitude areas of Kashmir. This was a tri-service exercise undertaken with the Indian Air Force, Navy, and Army together to test the preparedness of all three forces in difficult regions. Watch this video to know more.