नॉर्थ सिक्किम में भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में ये मौसम वहां पहुंचे सैलानियों के लिए मुसीबत का सबब बन हुआ है. भारी बारिश की वजह से कई जगह जमीन खिसक गई है. आलम ये रहा कि कुछ छोटे-छोटे पुल भी दरिया की भेंट चढ़ गए. जिसकी वजह से नॉर्थ सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में करीब 3500 पर्यटक फंस गए. जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. ऐसे में सेना की त्रिशक्तिवाहिनी ने लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने का बीड़ा उठाया. जिसके लिए इन जवानों ने उफनती लहरों पर कच्चे पुल बनाए. फिर धीरे-धीरे लोगों को वहां से निकालने का काम शुरू किया गया. देखें शुभ समाचार.
Heavy rains continue in North Sikkim. About 3500 tourists got stuck in different areas of North Sikkim due to heavy rains. Watch Shubh Samachar.