scorecardresearch

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, एक दिन में भारत ने 7 पदक जीतकर मेडल से भर दी झोली

पेरिस में खेले जा रहे पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक कई मेडल जीता है. सुमित अंतिल ने इतना दूर जैवलिन फेंका कि एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी सुमित गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. दूसरे पदकवीर हैं नितेश कुमार, जिन्होंने बैडमिंडन कोर्ट में विरोधी टीम को परास्त कर गोल्ड पर कब्जा जमाया है. सबसे पहले पेरिस पैरालंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल अवनि लेखरा ने दिलाया था. उन्होंने शूटिंग में गोल्ड जीतकर देश को झूमने का मौका दिया था. इसके अलावा हमारे कई और पदकवीर हैं, जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है. ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें आज पूरा देश सलाम कर रहा है.