रंग पंचमी को देवताओं की होली भी कहा जाता है. इंदौर में इस मौके पर गेर यात्रा निकलती है, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. अक्सर आपने देखा होगा होली के बाद जगह-जगह रंग बिखरा नजर आता है. सड़कों से लेकर शहर की दीवारें रंग से नहाई नजर आती हैं. इंदौर में रंग पंचमी पर लोगों ने जमकर रंग खेला. मगर उसके बाद तुरंत सभी लोग नगर निगम के साथ सफाई अभियान में जुट गए. कहा जा रहा है कि गेर उत्सव और शोभा यात्रा के बाद दोपहर 3 बजे से ही नगर निगम की टीमें सफाई अभियान में जुट गईं. इसी एटीट्यूट की वजह से इंदौर देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में से एक है.