निरोग रहने की कामना के संकल्प के साथ दुनिया विश्व योग दिवस मना रही है. योग का मंत्र आज दुनिया का मंत्र बन चुका है. शहर -शहर योग की तपस्या की जा रही है. सूर्य की चाल के साथ योग की चमक दुनिया भर में नजर आ रही है. पिछले कुछ सालों में योग घर-घर पहुंचा है. गांव से लेकर शहरों तक योग की समझ और मजबूत हुई है. योग की इसी ताकत को आज दुनिया प्रणाम कर रही है.
The world is celebrating World Yoga Day with a resolution to wish to be healthy. The mantra of yoga has become the mantra of the world today. The penance of city-city yoga is being done. With the movement of the sun, the glow of yoga is visible all over the world. Yoga has reached door to door in the last few years. The understanding of yoga has strengthened from villages to cities. Today the world is saluting this power of yoga.