scorecardresearch

आज लॉन्च होने जा रहा है आईफोन-14, एप्पल साथ में कर सकता है कई नए मॉडल की भी लॉन्चिंग

गैजेट्स की दुनिया के सबसे ब्रांड एप्पल अपने फैंस को एक नई सौगात देने जा रहा है. आज रात होने वाले एक इवेंट में आईफोन 14 को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ कुछ और गैजेट्स भी लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी ने आज होने वाले इंवेंट को फॉर आउट नाम दिया है. हालांकि इवेंट की जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो वर्चुअल इवेंट में मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट आईफोन 14 भी पेश किया जाएगा. कंपनी के इस इवेंट को उसकी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इयरपॉड्स, आईवॉच और आईपैड भी पेश कर सकती है.

The iPhone 14 will be launched at an event tonight. With this some more gadgets will also be launched. Although the information of the event has not been shared. But if sources are to be believed, the most awaited product iPhone 14 will also be presented in the virtual event. This event of the company can be seen on its website, social media platform.