सर्दियों की दस्तक के साथ पहाड़ों पर बर्फ का साम्राज्य आकार लेने लगा है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल की हसीन वादियों में सफेद चादर बिछनी शुरू हो गई है. बात करें जम्मू कश्मीर की तो गुलमर्ग, बडगाम और गुरेज घाटी में एक दिन पहले यानी रविवार को काफी बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी ने वहां घूमने पहुंचे सैलानियों की मानों जैसे मुराद पूर कर दी हो. क्योंकि मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आसमान से बर्फ को गिरते देखना किसी सपने से कम नहीं होता. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के के कुल्लू मनाली के पहाड़ों पर भी खूब बर्फबारी हुई. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर तेज हो गई है. देखें शुभ समाचार.