Karwa Chauth 2022: देश के कोने-कोने में आज करवा चौथ मनाया जा रहा है. महिलाएं आज अपने पतियों की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रख रही हैं. इस व्रत का समापन आज रात को चांद का दीदार करने के बाद होगा. माना जा रहा है कि इस साल करवा चौथ पर 46 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. जानें मुहूर्त और पूजा विधि.
The festival of Karwa Chauth is being celebrated today. On this day, married women observe fast and pray for the long lives of their husbands. Know shubh muhurat and puja vidhi.