scorecardresearch

Katy Perry In Space: 11 मिनट में 200 किलोमीटर से ज्यादा सफर..कैटी पेरी सहित छह महिलाओं ने ब्लू ओरिजिन के साथ अंतरिक्ष यात्रा कर रचा इतिहास

पहली बार 6 महिलाओं ने सोमवार को एक साथ स्पेस की सैर की. इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल रहीं. ये यात्रा इन महिलाओं ने अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से की.. जिसने कल शाम 7 बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी. करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा. इस दौरान रॉकेट ने आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया. 1963 के बाद अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला ये पहला ऑल विमेन क्रू है. इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी.