scorecardresearch

Indian Ex Navy Officers: कूटनीतिक मोर्चे पर भारत की बड़ी जीत, जानिए 8 पूर्व नौसैनिकों की कतर से कैसे हुई रिहाई? जानिए पूरी कहानी

कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों में से 7 की वतन वापसी हो गई. सभी ने भारत सरकार को शुक्रिया कहा. दरअसल, ये पूरा मामला बेहद पेचीदा था. कतर के कानून सख्त होते हैं. वहां किसी की सजा कम होना या फिर सजा से बच निकलना कतर में नामुमकिन माना जाता है, लेकिन एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए भारत सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी.

'The Government of India welcomes the release of eight Indian nationals working for the Dahra Global Company who were detained in Qatar.' Seven out of the eight of them have returned to India. Watch the Video to Know More