scorecardresearch

गाजीपुर बॉर्डर से आज किसानों की घर वापसी, 383 दिन बाद अपने घर लौटेंगे Rakesh Tikait, देखें क्या हैं तैयारियां

करीब 383 दिनों की तपस्या के बाद आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की घर वापसी हो रही है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों ने आंदोलन वापसी का ऐलान किया और आंदोलन वापसी के बाद अब किसानों की घर वापसी हो रही है. सिंघु बॉर्डर से किसान करीब-करीब जा चुके हैं. आज गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलनकारी किसानों की वापसी का कार्यक्रम है. आज किसानों के सबसे बड़े नेता राकेश टिकैत भी गांव लौट रहे हैं. टिकैत ने ही गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलन का मोर्चा संभाल रखा था. एक तरह से कहें तो यहां जमे किसान पूरे 383 दिनों बाद घर लौट रहे हैं. देखें शुभ समाचार.

The last batch of farmers who have been protesting at Delhi borders for more than a year will vacate the Ghazipur protest site today. With this, Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait will return home after 383 days. Watch this episode to know more.