scorecardresearch

Leopard Attack in Lucknow: जब अचानक शादी समारोह में पहुंच गया तेंदुआ..कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पाया काबू

बीत रात लखनऊ में हुई एक शादी में अफरा तफरी मच गई. बता दें कि लखनऊ में एक शादी समारोह हो रहा था, तभी मैरिज हॉल में एक तेंदुआ घुस आया... जिसके बाद तो जिसे जहां जगह मिला वो वहां छुप गया. स्थानीय पुलिस और वन विभाग को खबर दी गई और फिर तेंदुए की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया. ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने एक वनकर्मी को घायल भी कर दिया... लेकिन करीब साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद इस तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा जा सका.. ये वाक्या लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन का है, जहां एक शादी समारोह में तेंदुए के घुस गया था. देखें शुभ समाचार.