Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुभारंभ में भले 25 दिन बाकी हो...लेकिन संगम की रेती पर महाकुंभ की भव्यता ने आकार ले लिया है. साधु संत यहां पहुंचने लगे हैं और तमाम अखाड़ों का प्रवेश भी यहां हो चुका है. इस बार कुंभ कई मायनों में खास होने जा रहा है. यहां इस बार ना केवल सनातन परंपरा की गौरवमयी झलक दिखने वाली है... बल्कि नए भारत का संकल्प भी इस बार महाकुंभ से गूंजने वाला है.