scorecardresearch

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भारत, पहली बार देश में ही बनेंगे करीब 100 लड़ाकू विमान

सेना को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. भारतीय वायुसेना अपनी सरजमी पर तकरीबन 100 एडवांस फाइटर जेट बनाने की तैयारी कर रही है. जिसके तैयार होते ही भारतीय वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी. एयर फोर्स ने ग्लोबल विमान निर्माताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी है. भारतीय वायुसेना के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, कि प्रोजेक्ट का करीब 70 फीसदी पेमेंट भारतीय मुद्रा में ही किया जाएगा और 96 विमान देश में ही बनेंगे. देखें शुभ समाचार.

The Indian Air Force (IAF) is planning to build 96 advanced fighter jets in the country itself. In total, the Indian Air Force is planning to acquire 114 fighter jets of which 96 would be built in India. Watch this show to know more.