scorecardresearch

यूके से भारत लौट शुरू की बेज़ुबान जानवरों की सेवा, देशभर में हैं इनके काम की चर्चा

गोवा के अतुल सरीन की चर्चा सिर्फ राज्य में ही नहीं, बल्कि देश में हो रही है. क्योंकि अतुल बेसहारा पशु-पक्षियों के मसीहा बन चुके हैं. अतुल सरीन गोवा में एक NGO चलाते हैं. जहां गौशाला में गायों की सेवा की जाती है और बेजुबान पशुओं को बेहतर जिंदगी मिली है. पक्षियों को खुले आकाश में दाना परोसा जाता है. लगभग 10 साल पहले अतुल यूके से भारत लौटे थे और यहां आकर उन्होंने पशु-पक्षियों की सेवा का संकल्प लिया.

Atul Soren of Goa is the messiah of destitute animals and birds. Atul runs an NGO in Goa, where cows are served in Gaushala and homeless animals have got a better life. Food is served to the birds in the open sky. About 10 years ago, Atul had returned to India from the UK and after coming here, he took a pledge to serve the animals and birds.