scorecardresearch

Modi-Biden Meet: भारत पर नहीं चली अमेरिका की दबाव बनाने वाली रणनीति, यूक्रेन पर इंडिया का स्टैंड बिल्कुल साफ

कल पूरे दिन दुनिया की नजरें भारत पर थीं. कल देर शाम पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल संवाद हुआ और इस संवाद से साफ हो गया कि भारत अपने राजनयिक संबंधों को लेकर किसी के भी दबाव में नहीं आने वाला नही है. भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ये दिखा दिया कि अमेरिका और यूरोपियन देश रूस पर चाहे जितना प्रतिबंध लगा दें, लेकिन भारत-रूस के रिश्तों में कोई फर्क नही आएगा. जो बाइडेन और पीएम मोदी की वर्चुअल वार्ता में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. देखिए रिपोर्ट.

Amid the ongoing Russia-Ukraine war, PM Modi and US President Joe Biden virtually met on Monday. In this meeting, India indicated that it is not going to spoil its relations with Russia under the pressure of US. Watch this report.