मुंबई में समंदर की उफनती लहरों में हिचखोले खा रही जिंदगियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दरअसल, मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जाते वक्त एक स्पीड बोट यात्रियों से भरी दूसरी बोट से टकरा गई..और इस हादसे में 115 लोगों को समंदर से बचाया लिया गया जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है.. उफनती लहरों के बीच रेस्क्यू करने सबसे बड़ी चुनौती थी... लेकिन रेस्क्यू में जुटे जवानों ने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों को सुरक्षित बचाया और उन्हें गेट वे ऑफ इंडिया तक पहुंचाया गया.