scorecardresearch

Ayodhya Museum: अयोध्या में भव्य म्यूजियम बनाएगा टाटा संस, जानिए इस संग्रहालय में क्या कुछ होगा

अब अयोध्या में 650 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा. कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी यानी CSR के तहत टाटा संस इस संग्रहालय का निर्माण कराएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से 25 एकड़ जमीन दी जाएगी. मंदिर संग्रहालय में भारतीय संस्कृति के उद्गम से लेकर आधुनिक संस्कृति तक के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

A "museum of temples" will be built in Ayodhya at a cost of Rs 650 crore. Tata Sons will build this museum under Corporate Social Responsibility i.e. CSR. Watch this show to know more.