देश भर में मां दुर्गा का दरबार सजा हुआ है.मां की आराधना में भक्त जुटे हुए हैं.आज महाअष्टमी है और आज मां के आठवें रुप महागौरी की पूजा की जा रही है.इस मौके भक्ति और शक्ति का रंग देखते ही बन रहा है.कहीं माता के जयकारे गूंज रहे हैं तो कही गरबा का रंग जमा हुआ है. नवरात्र की आठवीं तिथि आज महाअष्टमी है. दुर्गा महा अष्टमी भी कहा जाता है. माना जाता है कि माता महागौरी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है. आज के दिन कन्या पूजन का भी रिवाज है. देखें शुभ समाचार.
Navratri is a Hindu festival where nine forms of Goddess Durga are worshipped. The festival celebrates Goddess Durga's triumph over 'Asura'. On the eighth day of Navratri on October 13, devotees thronged temples in the national capital on the occasion of 'Durga Ashtami' to seek blessings of the almighty on the auspicious occasion. Watch the video to know more.