scorecardresearch

Navratri 2025, Maa kalratri Puja: चैत्र नवरात्र में आज महासप्तमी का पावन दिन, देशभर के मंदिरों में मां कालरात्रि की हो रही पूजा

मां कालिका की महिमा अपार है... देवी का ऐसा स्वरूप जो बुराई का नाश कर भक्तों को भय, बाधा से मुक्ति देता है. शक्ति का संचार करता है. आज नवरात्र पर मां के इसी स्वरूप की पूजा-आराधना की जा रही है. देशभर के मंदिरों की तस्वीरें आपके सामने हैं. हाथ में खड्ग, गले में मुंड माला, दुष्टों का संहार करने वाली, चार भुजा वाली मां, भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं. आज मां काली के इसी स्वरुप की पूजा-अर्चना की जा रही है.