scorecardresearch

NEET UG Result 2024 Updates: नीट को लेकर कोर्ट में कहां तक पहुंचा है मामला? प्रदर्शन कर रहे छात्रों का क्या है कहना..देखिए रिपोर्ट

नीट परीक्षा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. तमाम तरह की लापरवाही को लेकर छात्र और उनके माता-पिता एनटीए की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. जिनको अच्छे नंबर भी आए हैं... तो वो दावे के साथ नहीं कह सकता कि उसे अच्छा कॉलेज ही मिलेगा. अदालतों में नीट परीक्षा को लेकर जनहित याचिकाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि सुनवाई 8 जुलाई को होनी है और सुप्रीम कोर्ट ने काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

The controversy over the NEET exam is deepening. Students and their parents are raising questions about the working style of NTA. The number of public interest litigations regarding the NEET exam is continuously increasing in the courts.