scorecardresearch

New Delhi Government: दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, देश की राजधानी को मिलेगी लेक सिटी के तौर पर पहचान

देश की राजधानी दिल्ली की पहचान अब बदलने वाली है. अब दिल्ली को लेक सिटी के तौर पर नई पहचान मिलने वाली है और इसकी शुरुआत द्वारका सेक्टर-16 से की गई है, जहां 7 एकड़ में एक नई झील बनाई गई. लेकिन अभी तो ये बस शुरुआत है. दिल्ली में 300 एकड़ पर ऐसी 26 झील और 380 वाटर बॉडी बनाने की योजना पर काम जारी है. इससे ना सिर्फ राजधानी को नई पहचान मिलेगी, बल्कि दिल वालों की इस दिल्ली में रहने वाले लोगों को जो पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है, उससे भी छुटकारा मिलेगा. साथ ही झीलों के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने और उसे पीने लायक बनाने पर भी लगातार काम जारी है.

Now Delhi is going to get a new identity as Lake City and it has been started from Dwarka Sector-16, where a new lake has been built in 7 acres.