scorecardresearch

2024 से पहले अमेरिका जैसी सड़कें और 3 महीने में बंद होंगे ये टोल नाके, देखें संसद में क्या कुछ बोले Nitin Gadkari

कहते हैं कि देश की सड़कों से ही देश के विकास का रास्ता जाता है. इस वक्त देश में 38 किलोमीटर सड़कें रोज बन रही हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मानें तो 2024 यानी दो साल बाद भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका की टक्कर का होगा. यानी सड़क के मामले में हम दुनिया के सबसे बेहतर देशों मे शामिल हो जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हाईवे पर 60 किमी की दूरी में केवल एक टोल प्लाजा ही होगा. इस दौरान नितिन गडकरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन कैनेडी का भी जिक्र किया. देखें शुभ समाचार.

While speaking in Parliament Union Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari said that by 2024 Indian's road infrastructure will be equivalent to that of the United States. Watch this show to know more about this story.