scorecardresearch

नीतीश की कैबिनेट का हुआ विस्तार, कई नए चेहरों को मिलेगा मौका

बिहार में नीतीश की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार होना है. शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े 11 बजे से होना है. ऐसे में नए मंत्रियों के नामों पर कायस लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज कुल 29 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसमें जेडीयू के खाते से 11 और आरजेडी के खाते से 15 विधायकों को मौका मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से अफाक आलम और मुरारी गौतम नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं. कई नए चेहरों को भी मौका मिलने की बात सामने आ रही है.

The cabinet expansion of Nitish's new government in Bihar is to take place. The swearing-in ceremony is to be held from 11.30 am. In such a situation, work is being done on the names of new ministers. It is being told that today a total of 29 MLAs will take oath as ministers. In which 11 MLAs can get a chance from JDU's account and 15 MLAs from RJD's account. At the same time, Afaq Alam and Murari Gautam can become ministers in the Nitish cabinet from the Congress side. There is also talk of getting a chance for many new faces.