वृंदावन के श्री रंगनाथ मंदिर में 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव चल रहा है. यह उत्तर भारत में दक्षिण भारतीय शैली का सबसे विशाल मंदिर है. इस उत्सव में 200 साल पुराने चंदन के रथ की यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर में रोज भगवान का उत्सव होता है. ब्रह्मोत्सव होली के बाद शुरू होता है और 10 दिन तक चलता है. इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. 26 मार्च को पुष्पक विमान के साथ उत्सव का समापन होगा.