आज शुरुआत उन दो तस्वीरों से करेंगे जिसमें एक तरफ अवैध बाइकें हैं तो दूसरी ओर अवैध हथियार हैं. एक तस्वीर अमेरिका के न्यूयॉर्क की है तो दूसरी तस्वीर यूपी के कौशांबी की है. दोनों तस्वीरों में खास बात ये है कि दोनों जगह योगी का बुलडोजर मॉडल बोल रहा है. पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे न्यूयॉर्क में बाइक्स को बुलडोजर ने धावा बोला है और कैसे एक-एक करके बाइकों को चकनाचूर किया जा रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में आप अवैध हथियारों पर रोडरोलर की चढ़ाई देख सकते हैं. ये अवैध हथियार पुलिस ने कुछ सालों में पकड़े थे. जिनका नामो निशान मिटाने के लिए उस पर रोडरोलर चढ़ाया जा रहा है. जब से यूपी में बुलडोजर ने अवैध बस्तियों से लेकर अवैध निर्माण पर धावा बोला है. तब से ये मॉडल योगी के नाम से हिट हो गया है.
Today we will start with those two pictures in which there are illegal bikes on one side and illegal weapons on the other. One picture is of New York in America and the other picture is of Kaushambi in UP. The special thing in both the pictures is that the bulldozer model of Yogi is speaking in both the places. In the first picture, you can see how bikes are being bulldozed in New York and how bikes are being shattered one by one. In the second picture, you can see the roadroller climbing on illegal weapons. These illegal weapons were caught by the police in a few years. To erase the traces of whose names, a road roller is being mounted on it. Ever since the bulldozers have attacked from illegal settlements to illegal construction in UP. Since then this model has become a hit in the name of Yogi.