scorecardresearch

नोएडा में दिखा छठ पूजा का उत्साह, 36 घंटे की निर्जला व्रत के साथ होगी तपस्या

आज से छठ पूजा का शुभारंभ हो रहा है. छठ को सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. चार दिन तक चलने वाले इस खास त्योहार की शुरुआत नहाय खाय से होती है. इस दिन व्रती महिलाएं पवित्र नदी स्नान करने के बाद पूजा करती हैं. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल, कद्दू की सब्जी और चने की दाल को प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है. इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत होती है. आज व्रती नदी या फिर घर में स्नान करते हैं और इसके बाद छठ व्रती प्रसाद बनाना शुरू करते हैं. इस दिन सिर्फ एक ही बार खाना खाया जाता है. नहाय-खाय वाले दिन महिलाएं घर की साफ-सफाई करती हैं और इस दिन हर घर में लौकी या कद्दू की सब्जी बनती है. इस दौरान तैयार किए गए भोजन में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है.

Chhath Puja is starting from today. Chhath is also called Surya Shashthi. This special festival, which lasts for four days, begins with Nahay Khay. On this day fasting women worship the holy river after bathing. After this, Arva rice, pumpkin curry and gram dal are made as prasad on an earthen stove. During this, special care is taken of cleanliness. Chhath Puja begins with Nahay Khay. Today Vratis take bath in the river or at home and after that Chhath Vratis start making Prasad. Food is eaten only once on this day. On the day of bathing, women clean the house and on this day gourd or pumpkin vegetable is prepared in every house. Rock salt is used in the food prepared during this.