scorecardresearch

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा पर सभी की निगाहें, हॉकी का सेमीफ़ाइनल मुकाबला भी आज

ओलंपिक से जिस धूम धड़ाके की उम्मीद थी...वैसी खबर तो अब तक नहीं आई है. हालांकि भारत तीन पदक अपने नाम कर चुका है, लेकिन गोल्ड और सिल्वर की आस अभी भी भारत को है. आज तीन बड़े मुकाबले हैं. जहां से भारत के पदक के चांस हैं. आज सबसे बड़ा मुकाबला हॉकी में है, जहां सेमीफाइनल में भारत की टक्कर जर्मनी से होनी है. अगर आज भारत जीता तो उसका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा जर्मनी के मुकाबले भारी है. आज निगाहें नीरज चोपड़ा पर भी होंगी. क्योंकि आज वो ओलंपिक के मैदान में क्वालिफिकेशन राउंड के लिए उतरेंगे.

Today, all eyes will be on Neeraj Chopra as he will enter the Olympic arena for the qualification round. Vinesh Phogat's action will also be seen in wrestling today. In the afternoon, Vinesh will compete in the round of 16 in the women's 50kg category.