जब भी पड़ोसी देशों पर कोई मुश्किल आती है भारत मदद के लिए हाथ बढ़ता है. हाल ही में कंबोडिया और वियतनाम में चक्रवाती तूफान आया. इस तूफान ने वहां काफी तबाही मचाई. इस कुदरती आपदा में अब तक हजारों अपनी जान गंवा चुके हैं.. इन सुदर देशों के कई हिस्सों में अभी भी हालात बाढ़ जैसे बन हुए हैं. ऐसे में उनकी मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन सद्भाव लॉन्च किया है. इसके तहत इन मुश्किल में घिरे देशों तक दवाइयां और जरूरी चीजें पहुंचाई जा रही हैं. भारतीय वायुसेना ने C17 ग्लोबमास्टर के जरिए म्यांमार, वियतनाम और लाओस को 10 से लेकर 35 टन तक राहत सामग्री भेजी है. इनमें राशन, कपड़े और दवाइयों से लेकर तमाम जरूरी चीजें शामिल हैं.