scorecardresearch

Paris Olympics: ओलंपिक में फिर चला नीरज का जादू, 89.45 मीटर भाला भेंकर जीता 'सिल्वर मेडल'..पेरिस से पानीपत तक जश्न

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024)में कल की शाम भारत के लिए शानदार रही. कल शाम से पहले हॉकी टीम (Hockey Team) ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज डाला...तो देर रात नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारत के खाते में एक सिल्वर और जोड़ दिया. हालांकि नीरज गोल्ड से चूक गए, लेकिन दूसरे स्थान पर आकर भी उन्होंने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. कल के दो मेडल के बाद भारत(India) के कुल पदकों की संख्या पांच हो गई है. नीरज के सिल्वर और हॉकी(Hockey) में ब्रॉन्ज का जश्न पूरा इंडिया धूमधाम से मना रहा है. वहीं भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के मामले में आज पेरिस में सुनवाई होगी. विनेश ने वजन मामले में अयोग्य करार दिए जाने के बाद ये याचिका दाखिल की थी.