scorecardresearch

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में शूटर मनु भाकर का करिश्माई प्रदर्शन, अब लगाएंगी मेडल की हैट्रिक!

पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर की और उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह की जिन्होंने मिलकर भारत की झोली में एक और पदक का इजाफा किया है. मनु भाकर ने शूटर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले मनु महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में कांस्य पदक जीत चुकी हैं और इसके साथ ही वो भारत की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो-दो पदक हासिल किया है. पूरा देश इस कामयाबी का जश्न मना रहा है.

Shooter Manu Bhaker, who created history in the Paris Olympics, and her partner Sarabjot Singh have added another medal to India's kitty. Manu Bhaker, along with shooter Sarabjot Singh, won the bronze medal in the 10-meter air pistol mixed event.