scorecardresearch

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का संकल्प, स्वदेशी हथियारों से राष्ट्ररक्षा का वचन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय नौसेना के कार्यक्रम 'स्वावलंबन' में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम ने देश को भरोसा दिया कि भारतीय सेना स्वदेशी मिशन के पथ तेजी से आगे बढ़ रही है. पीएम मोदी ने सेना के आधुनिकीकरण को लेकर सरकार का मिशन भी लोगों को बताया. ये भी कहा कि देश के सौनिकों के हाथ में ऐसे हथियार होने चाहिए जिनके बारे में दुश्मन सोच भी ना सके. चलिए आपको सुनवाते हैं पीएम मोदी की वो छह बड़ी बातें. तो भारतीय सेना के नए युग का संकेत दे रही हैं.

Prime Minister Narendra Modi on Monday attended the 'Swavalamban' program of the Indian Navy. On this occasion, the PM assured the country that the Indian Army is moving ahead on the path of indigenous mission. PM Modi also told the people the mission of the government regarding the modernization of the army. It was also said that the soldiers of the country should have such weapons in their hands, about which the enemy could not even think. Let us tell you those six big things of PM Modi. So it is indicating the new era of Indian Army.