PM Modi in Prayagraj: महाकुंभ के लिए संगम नगरी तैयार हो रही है. कल इसी संगम नगरी से पीएम मोदी का साक्षात्कार होगा. संगम की रेती पर अस्थायी तौर पर बसने वाले महाकुंभ नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार घंटे तक रहेंगे..इस दौरान वो लोगों को कुंभ नगरी आने की न्यौता देंगे. संतों से बात करेंगे..पीएम मोदी के साथ संवाद के लिए हर अखाड़े से दो-दो संतों को चुना गया है. अखाड़ों के अलावा आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाक चौक के भी संत इसमें पीएम से मीटिंग में शामिल होंगे.