scorecardresearch

PM Modi France visit: अपने ज़ोरदार स्वागत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- सर्द मौसम में भी भारतीयों ने दिखाया काफी स्नेह

PM Modi France visit: फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI समिट होगा और इसी में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पेरिस पहुंचे हैं. बीती रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ... पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर मोदी, इंडियन कम्यूनिटी से मिले. जहां उनका स्वागत भारतीय अंदाज़ में किया गया. प्रधानमंत्री मोदी पेरिस एआई समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस एआई समिट पर पूरी दुनिया की नजरें रहने वाली हैं.