scorecardresearch

PM Modi America Visit: अमेरिका में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, बोले पीएम, भारत में टैलेंट भी है, बाजार भी है और लोकतंत्र भी है

PM Modi America Visit: पीएम मोदी अमेरिका में है. पीएम मोदी का अमेरिका में भव्य स्वागत हुआ. इस स्वागत में अमेरिका की धरती पर भारत के रंग नजर आए. वहां रहने वाले भारतीयों ने बड़े ही शानदार तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत किया. कल पीएम मोदी का संबोधन न्यूयॉर्क में था...जहां चप्पे-चप्पे पर भारत का रंग नजर आया. ओडिशा से लेकर राजस्थान का हर रंग कार्यक्रम के दौरान नजर आया. पीएम के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे. पीएम मोदी अमेरिका में बसे भारतीयों से भारत की बात की. इस दौरान देसी रंगों को देख ऐसा लगा जैसे अमेरिका में भारत उतर आया हो. ये सजावट, ये तैयारी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को बताने के लिए काफी है, तभी तो भारत से लेकर अमेरिका तक नमस्ते मोदी बोल रहा है.