scorecardresearch

दुल्हन सी सजी काशी...दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

काशी- 'जो शहर भी है और सभ्यता भी'. कहते हैं काशी में केवल शहर नहीं बसता बल्कि एक दुनिया बसती है. धर्म, आस्था, गंगा घाटों से बने बनारस के लिए आज एक नई सुबह है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को लोगों को समर्पित करेंगे.काशी के लिए ये दिन कितना एतिहासिक है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि बाबा के धाम का पूरे 339 साल बाद जीर्णोद्धार हुआ है. जिस बाबा के धाम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को अब तक तंग गलियों और गंदगी से गुजरना पड़ता था, उन भक्तों के लिए बाबा का धाम नए और दिव्य रुप में सज संवर चुका है. काशी के लिए बाबा के धाम तक पहुंचना अब एक नया एहसास है. अब तक जिस काशी विश्वनाथ मंदिर की पहचान एक पौराणिक मंदिर तक सीमित थी अब ये मंदिर दिव्य भव्य और अकल्पनीय धाम में बदल चुका है.