scorecardresearch

शुभ समाचार: पंजाब कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष या मना लिए जाएंगे सिद्धू?

पंजाब कांग्रेस की कलह जारी है. कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद तो चन्नी सरकार में इस्तीफों की झड़ी लग गई. हाल में ही चरणजीत सिंह चन्नी ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभाला है. ऐसे में सिद्धू के इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बात बिगड़ने नहीं दी जाएगी और सिद्धू को मना लिया जाएगा. पंजाब में विधानसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में कांग्रेस की कोशिश यही रहेगी की आज पार्टी कार्यकर्ताओं को सुलह का कोई शुभ समाचार सुना दिया जाए.

The Fight of Punjab Congress continues. Yesterday the party's state president Sidhu resigned from his post, after which there was a flurry of resignations in the Channi government. Recently, Charanjit Singh Channi has taken over as the new Chief Minister. In such a situation, Sidhu's resignation is being considered a big setback for the party. Watch the video for more information.