हाड़ों पर हल्की बारिश से मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. पहाड़ों पर मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. उत्तराखंड के चमोली, खटीमा और बागेश्वर समेत कई जिलों में बारिश हुई. जिससे तापामान में भी गिरावट हुई है और मौसम सुहाना हो गया. वहीं कर्नाटक के मंगलुरु में भी हल्की बारिश से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से बड़ी राहत मिली. अनुमान जताया जा रहा है कि, 12 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही मेहरबान रहेगा और हल्की-फुल्की बारिश के लोगों को राहत मिलती रहेगी.