Ram Mandir: आज बेहद पावन दिन है. आज ही के दिन ठीक एक साल पहले अयोध्या में नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. आज रामलला को नए मंदिर में स्थापित हुए पूरा एक साल पूरा हो चुका है. अयोध्या में नया राम मंदिर बनने के बाद से दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है. रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्त इस पावन धाम में पहुंचकर खुद को धन्यभागी समझते हैं. रामलला के दर्शन के बाद सभी भक्त हनुमानगढ़ी भी जाते हैं. मान्यता है कि हनुमानगढ़ी में हनुमान जी हमेशा विराजमान रहते हैं और रामभक्तों की रक्षा करते हैं. यूं तो तिथियों के हिसाब से राम मंदिर का वार्षिक उत्सव 11 से 13 जनवरी तक मनाया गया था. आज अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष के हिसाब से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर अयोध्या समेत कई जगह अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है.