scorecardresearch

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन बॉर्डर से रूस ने हटाए कुछ सैनिक, क्या टल गया है महायुद्ध? या रूस की है नई चाल

रूस-यूक्रेन विवाद से तनाव के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. रूस ने यूक्रेन की सीमा से अपने दस हजार सैनिकों को वापस बुला लिया है. हालांकि रूस की मंशा को लेकर अभी पूरी तरह ये साफ नहीं हो सका है कि क्या वाकई रूस ने यूक्रेन पर हमले का इरादा बदल दिया है. रूस ने एक वीडियो जारी करके ये दावा किया है कि उसने यूक्रेन बॉर्डर से 10 हजार सैनिकों को वापस बुला लिया है. यूक्रेन के बॉर्डर पर तैनात रूस की तैयारी को देखकर दुनियाभर के जानकार इसे रूस की चाल के तौर पर देख रहे हैं. क्योंकि सच तो ये है कि अब भी यूक्रेन को रूस के 1.30 लाख सैनिकों ने तीन तरफ से घेर रखा है. देखें रिपोर्ट.

Amid heightened tensions between Russia and Ukraine, Russia has announced that it has pulled back some of its troops from Ukraine's border. But experts doubt Russia's move and believe Russia can still attack Ukraine. Watch this show.